प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया यैलो अलर्ट

February 26, 2022 | samvaad365

प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी व मैदानी जनपदों में बारिश शुरू हो चुकी है, जबकि ऊंचाई वाले पहाड़ों में हिमपात के चलते एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है । इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आज दिन भर उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की है। खास तौर पर 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सम्भावना है। कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी है जिस कारण मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर के लोगों को बारिश बर्फबारी से मुश्किल हो सकती है।

संवाद365,डेस्क

 

72782

You may also like