टिहरी- चंबा सभागार में एक दिवसीय स्वरोजगार कैंप का आयोजन

September 2, 2021 | samvaad365

टिहरी जनपद के विकासखंड चंबा सभागार में एक दिवसीय स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख विकासखंड चंबा शिवानी बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सरकार की इस योजना की सराहना की.

इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेश प्रकाश ने बताया एक दिवसीय स्वरोजगार कैंप में 70 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है जिसमें से 45 से अधिक लोगों का पंजीकरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वरोजगार कैंप 1 सितंबर से 15 सितंबर तक अलग-अलग विकास खंडों में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा इससे पहले थत्युड़ विकासखंड में भी इस तरह के स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया जिसमे काफी संख्या में लोगों ने पंजीकरण करवाया.

महेश प्रकाश ने कहा सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के स्वरोजगार कैंप आगे भी लगाए जाएंगे जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसर मिल सके। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग व पर्यटन विभाग द्वारा भी स्वरोजगार कैम्प में हिस्सा लिया.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

 

65711

You may also like