आईटीआई निदेशालय हल्द्वानी में औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ का विरोध

October 6, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी: उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ 6 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर विरोध पर अड़े हुए हैं, आईटीआई निदेशालय हल्द्वानी में कर्मचारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा, कर्मचारियों की मांग है कि मृतक आश्रितों के प्रकरण में नियुक्ति प्रक्रिया एक डेढ़ वर्ष से लंबित है, उन समस्त प्रकरणों का निराकरण तुरंत किया जाए, इसके अलावा विभागीय कर्मियों के दैनिक कार्यों के विवरण भरे जाने हेतु सेवायोजन द्वारा जारी गूगल सीट भरे जाने के आदेश को वापस लिया जाए.  यही नहीं बल्कि प्रदेश के संचालित आईटीआई में कार्य देशों के 55 रिक्त पदों पर पदोन्नति का अधिचयन डेढ़ वर्ष से रोका गया है उसको तुरंत आयोग को भेजा जाए.

(संवाद 365/अंकित साह )

https://www.youtube.com/watch?v=c3qMlY-5ZVw&t=2s

यह भी पढ़ें-जोशीमठ में वन वे सिस्टम लागू, यात्रा को देखते हुए लिया गया फैसला

 

 

55040

You may also like