दिवंगत यूफा अध्यक्ष एसपीएस नेगी के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, नेगी के नाम पर अवाॅर्ड देने की मांग

December 19, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी के निधन पर प्रदेश भर के लोक कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में शोक का माहौल है। एसपीएस नेगी के निधन पर देहरादून के जीत सिंह नेगी संस्कृति प्रेक्षागृह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्र्द्धांजलि सभा में कला जगल के कई लोग शामिल हुए और एसपीएस नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने एसपीएस नेगी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया।

आपको बता दें एसपीएस नेगी कोरोना से ग्रसित थे। उनका इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था लेकिन बीते गुरूवार को उनका निधन हो गया। एसपीएस नेगी साल 2001 से यूफा के अध्यक्ष रहे, इस मंच के माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड फिल्म, लोकगीत संगीत जगत के कई कलाकारों को यूफा अवाॅर्ड नाम से सम्मान दिलाया। एसपीएस नेगी का योगदान हर बार काफी महत्वपूर्ण रहा इसीलिए उनके निधन को कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा में कई लोगों ने एसपीएस नेगी के साथ बिताए लम्हों को याद किया। इस दौरान उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद गगोड़िया ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान मांग उठाई गई कि एसपीएस नेगी के योगदान को देखते हुए राज्य सरकार हर साल उनके नाम पर कोई सम्मान समारोह आयोजित करे। राज्यमंत्री घनानंद ने भी कहा कि इस मांग को वो सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिनेता बलदेव राणा ने भी एसपीएस नेगी को याद किया उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही ये भी मांग रखी की कलाकारों के साथ यदि कोई अकस्मात घटना होती है तो उसके लिए भी एक ट्रस्ट का गठन किया जाए।

इस श्रद्धांजलि सभा में कई कलाकारों ने भी एसपीएस नेगी को पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मका की शांति की प्रार्थना भी की।

(संवाद 365/डेस्क )

यह भी पढ़ें-कोटद्वार में जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान, गोखले मार्ग से हटाया गया अतिक्रमण

 

56754

You may also like