अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ब्लड बैंक यूनिट द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

January 24, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ब्लड बैंक यूनिट द्वारा ऋषिकेश रियल एस्टेट एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अमूल्य जीवन के संरक्षण के लिए महादान किया।

बृहस्पतिवार को हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रोपर्टी परिसर में एम्स ब्लड बैंक यूनिट व ऋषिकेश रियल स्टेट एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक की प्रमुख डा.गीता नेगी ने बताया कि रक्तदान से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। लिहाजा सभी को जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अनिवार्य रूप से रक्तदान करना चाहिए। चिकित्सकीय टीम में डा.मनीष रतूड़ी, डा.ईश्वर, मोहन लाल भट्ट शामिल थे, इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी, शिविर के समन्वयक धीरज मखीजा आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-2013 की केदार आपदा के पांच साल बाद भी नहीं सुधरी मयाली-गुप्तकाशी राज्यमार्ग की हालत

यह खबर भी पढ़ें-चमोली के इंटर कॉलेज गोपेश्वर में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

30786

You may also like