उत्तराखंड : बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, इन जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी

January 2, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में बढ़ती ठण्ड लोगों की कड़ी परीक्षा ले सकती है। उत्तराखंड के इन जिलों में ठण्ड की वजह से लोग ठिठुरते नजर आ रहे है। मौसम विभाग द्वारा इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।

वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

चमोली जनपद में साल का पहला दिन ठंडक भरा रहा। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं औली में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस रहे।

जनपद में तापमान

बदरीनाथ- अधिकतम 7 डिग्री, न्यूनतम माइनस 4 डिग्री
औली- अधिकतम- 9 डिग्री, न्यूनतम माइनस दो डिग्री
जोशीमठ-अधिकतम 13 डिग्री, न्यूनतम माइनस 2 डिग्री
गोपेश्वर- अधिकतम 15 डिग्री, न्यूनतम 8 डिग्री

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत की हालत में आया सुधार, जान बचाने वाले ड्राइवर को सीएम धामी करेंगे सम्मानित

84506

You may also like