Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत की हालत में आया सुधार, जान बचाने वाले ड्राइवर को सीएम धामी करेंगे सम्मानित

January 2, 2023 | samvaad365

क्रिकेटर ऋषभ पंत फ़िलहाल मैक्स अस्पताल में भर्ती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरयाणा रोडवेज के ड्राइवर को 26 जनवरी को सम्मानित करने को कहा। रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने मैक्स अस्पताल जाकर ऋषभ पंत का हाल जाना।

उन्होंने बताया ऋषभ की हालत में काफी सुधार हो चुका है और वे पहले से काफी स्वस्थ हैं। ऋषभ के परिजन भी ऋषभ के इलाज से काफी संतुष्ट है। सीएम धामी ने ऋषभ के चिकित्सकों से भी बात की, जिसमें उन्होंने बताय की आने वाले दिनों में ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा।

पीठ में काफी रगड़ होने से ऋषभ को दर्द की परेशानी हो रही है। ऋषभ ने जान बचाने वालों का आभार जताया। सीएम से बातचीत में ऋषभ ने बताया कि उन्हें कार चलाते समय कुछ गड्ढ़ा या काली चीज दिखी। इसकी वजह से कार बेकाबू हो गई।

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत सिंह को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। ऋषभ की जान बचाने वाले ड्राईवर, कंडक्टर को उत्तराखंड पुलिस भी सम्मानित करेगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद पहला एक घंटा गोल्डन आवर होता है।अगर उस दौरान घायल को समुचित उपचार मिल जाए तो जान का जोखिम कम हो जाता है।

चूंकि, रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर ने दुर्घटना के बाद तत्काल कदम उठाते हुए गंभीर रूप से घायल ऋषभ की मदद की। इसलिए गुड समेरिटन योजना के तहत पुलिस उन्हें सम्मानित करेगी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने बनियावाला में किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का लोकार्पण

84503

You may also like