उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हाहाकार, 17 लोगों के शव हुए बरामद

August 19, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फटने से कोहराम मच गया था। ये हादसा इतना भीषण था कि इसका रेस्क्यू ऑपरेशन अबतक जारी है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश होने के बाद बादल फट गया था। इस हादसे में ग्रामीणों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बड़कोट से रवाना हुई। सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी के गांव माकुड़ी, टिकोची और आराकोट भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहीं माकुड़ी में लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। मोरी में रेस्क्यू के लिए दो हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं। एसडीआरएफ की  टीम बड़कोट से प्रभावित इलाके आराकोट में पहुंच चुकी है। रेस्क्यू टीम के मोरी तक पहुंचने की सूचना है। रास्ता ज्यादा टूटे होने से टीम को प्रभावित गांव में पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के बार में आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने अरकोट में हालात का जायजा लिया। आपको बता दें कि घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-संदीप थापा अमर रहे… हजारों लोगों ने उत्तराखंड के लाल को दी अंतिम विदाई

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस चेकिंग में तमंचे के साथ पकड़ा गया आरोपी

संवाद365/काजल

40463

You may also like