दुनिया के प्रतिष्ठित मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी ‘पाताल ती’, उत्तराखंड के होनहार युवाओं ने बनाई है शॉर्ट फिल्म

August 19, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के होनहार युवाओं द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘पाताल ती’ अब मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए सलेक्ट हो गई है। इससे पहले ‘पाताल ती’ बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हुई थी, जहां फिल्म को चौथा स्थान मिला। बुसान में तारीफ बटोरने के बाद अब पहले फिल्म डेल्ला लेसिनिया फिल्म फेस्टिवल वेरोना इटली जाएगी, इसके बाद ये फिल्म दुनिया के प्रतिष्ठित मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 30 अगस्त 2022 को दिखाई जाएगी, इस फेस्टिवल में इस साल जाने वाली ये एकमात्र भारतीय फिल्म है। पाताल ती के निर्माता निर्देशक संतोष रावत, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गजेंद्र रौतेला, सिनेमेटोग्राफर बिट्टू रावत हैं, ये शॉर्ट फिल्म भोटिया भाषा और लोक कथा पर आधारित है जिसमें पहाड़ का जीवन पहाड़ का परिवेश दिखाया गया है।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI ने मारा छापा, सिसोदिया ने कहा स्वागत है

 

80286

You may also like