विदेश जाना है और नहीं है पासपोर्ट,तो ये ख़बर आपके लिए ही है

January 22, 2019 | samvaad365

विदेश यात्रा करने वाले उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिनके पास पासपोर्ट नहीं है लेकिन यहां भी कुछ शर्तें हैं जी हाँ सिर्फ नेपाल, भूटान जैसे देशों में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. अब अपने पहचान पत्र के तौर पर आधार का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही इसमें शर्त यह भी है कि भारत के 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक के नागरिक नेपाल और भूटान की यात्रा के लिए आधार कार्ड का वैध यात्रा दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. गृह मंत्रालय की हाल में जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड को अब इस सूची में जोड़ दिया गया है. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब, 65 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के लिए वैध यात्रा दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी.’’ अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र भारत और नेपाल के बीच यात्रा के लिए स्वीकार्य यात्रा दस्तावेज नहीं है. उन्होंने विज्ञप्ति के हवाले से कहा, ‘‘हालांकि, नेपाल में भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया आपातकालीन प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र भारत वापसी की यात्रा करने के लिए केवल एक यात्रा के वास्ते मान्य होगा.’’

दोनों पड़ोसी देशों की यात्रा के लिए इन दोनों वर्गों के अलावा अन्य भारतीय आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दोनों देशों की यात्रा के लिए भारतीयों को वीजा की आवश्यकता नहीं होती. विज्ञप्ति में कहा गया है कि नेपाल और भूटान जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास यदि वैध पासपोर्ट, भारत सरकार द्वारा जारी एक फोटो पहचान पत्र या चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र हैं तो उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है. इससे पहले, 65 से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति इन दो देशों की यात्रा के लिए अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र सरकार स्वास्थ्य सेवा (सीजीएचएस) कार्ड या राशन कार्ड दिखा सकते थे लेकिन आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.

यह खबर भी पढ़े- देश के जवानों ने किया ये बड़ा कारनामा,देश को हुआ फक्र,पढ़े पूरी खबर

यह खबर भी पढ़े- विधायक को ट्रेन तक छोड़ने आये होटल मालिक के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसकी उसने नहीं की थी उम्मीद…

देहरादून/संध्या सेमवाल

30564

You may also like