Patwari Paper Leak : पेपर लीक को लेकर आयोग हुआ सचेत, अधिकारियों की टीम बना बनाए ये सख्त नियम

January 20, 2023 | samvaad365

पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लगातार सख्त कदम उठा रहा है। अब आयोग ने नई टीम तैनात करने के साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बदल दी हैं। इस बार आयोग किसी भी तरह की चूक नहीं चाहता।

पटवारी भर्ती के सवाल आयोग के अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक कर दिए थे। इस वजह से जहां आयोग की छवि खराब हुई तो वहीं आयोग के लिए चुनौतियां भी बढ़ गईं. आयोग के अध्यक्ष ने नई टीम तैनात कर दी है जो कि परीक्षाओं का संचालन बारीकी से देखेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, कई बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। अनुभागों में भी आमूलचूल परिवर्तन कर दिए गए हैं। हर अधिकारी, कर्मचारी की हर हरकत पर पुलिस और इंटेलीजेंस बारीकी से नजर रख रही है। सभी को सामाजिक तौर पर ज्यादा मेल मिलाप के प्रति भी सचेत किया जा रहा है ताकि कोई किसी अधिकारी का गलत इस्तेमाल न कर ले या फिर राह न भटका दे।

अध्यक्ष खुद संभाल रहे मोर्चा

उत्तराखंड में पहले सेवाएं दे चुके वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से जुड़े हर पहलू पर खुद मोर्चा ले रहे हैं। उनके निर्देशों पर आयोग एक फुलप्रूफ प्लान तैयार करने में जुटा है। इस बार आयोग का मकसद है कि कहीं भी किसी भी तरह की चूक न रहे। परीक्षाओं के पेपर को कड़ी सुरक्षा के बीच आगे पहुंचाया जाएगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : UKPSC : समूह-ग के अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर, 15 जनवरी को होने वाली भर्तियों का अधियाचन विभागों ने लिया वापिस

84995

You may also like