पौड़ी- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में मनाई गई बाबा साहब की 131वीं जयंती

April 14, 2022 | samvaad365

पौड़ी- श्रीनगर गढ़वाल में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के एसीएल सभागार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रो एमएम सेमवाल , विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ उपस्थित शिक्षकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने भी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों एवं विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल कर भारत को एक सशक्त एवं सुदृढ़ राष्ट्र बनाया जा सकता है। संसाधन का अभाव एक संयोग मात्र हो सकता है लेकिन व्यक्ति अगर चाहे तो वह अपने मकसद में अपने अथक प्रयास से कामयाब हो सकता है। इसकी आदर्श प्रतिमूर्ति डॉ भीमराव अंबेडकर हैं। जिन्होंने अनेक कठिनाईयों के बावजूद भी ना सिर्फ उच्च शिक्षा को ग्रहण किया बल्कि भारत जैसे लोकतांत्रिक गणराज्य को एक सशक्त संविधान भी दिया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयं सेवक, एनसीसी केडेट्स, शारीरिक शिक्षा के छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

(संवाद365, भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- देहरादून- 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक देहरादून में रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

74369

You may also like