पौड़ी: जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत… योजना में साक्षात्कार के लिए 47 लोगों ने किया आवेदन

July 2, 2020 | samvaad365

पौड़ी: पौड़ी उत्तराखंड में रहकर अब स्वरोजगार को अपनी आजीविका का जरिया बनाने वाले उत्तराखण्ड प्रवासियों और उत्तराखण्ड वासियो के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत पौड़ी जनपद में हो गई है। इस योजना का लाभ लेकर पौड़ी जनपद में स्वरोजगार स्थापित करने वाले लाभार्थियों का साक्षात्कार भी किया गया। पौड़ी के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया। इस योजना का लाभ लेने के लिये पहले चरण में 47 आवेदन जनपद पौड़ी से किये गए थे जिनमें से 45 आवेदक आज साक्षत्कार देने भी पहुंचे इनमें से 31 आवेदकों का चयन स्वरोजगार योजना के लिए किया गया है जबकि 14 आवेदकों के फॉर्म में कुछ खामियां पाए जाने के कारण उन्हें अगले चरण में मौका दिया जाएगा। वहीं 2 अनउपस्थित आवेदक अब दूसरे चरण के साक्षात्कार में हिस्सा ले पाएंगे,  कृषि, बागवानी और होमस्टे के तहत पहाड़ों को आबाद करने की सोच रहे हैं इन आवेदकों को इस योजना के तहत अब किस प्रकार बैंक लोन और सब्सिडी दी जाएगी इस पर मंथन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की इस योजना से जुड़ने में युवाओं ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई है और इस योजना के जरिये उत्तराखण्ड लौटे प्रवासी पहाड़ों में रहकर अब आत्मनिर्भर बनेंगे इस योजना से जुड़ने के लिए हर कोई लाभार्थी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जुड़ने के लिए आवेदन कर सकता है।

https://youtu.be/xDl-h5lW7Rg

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: डीएम ने किया पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग… आंवला और देवदार के पौधों का किया रोपण

संवाद365/भगवान रावत

51375

You may also like