वीडियो देखें- पौड़ी- यमकेश्वर में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस से कोरोना काल की राहत सामाग्री कई महीनों से मिली बंद, बीजेपी विधायक पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

August 11, 2021 | samvaad365

यमकेश्वर : स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के अंदर कई महीनों से बंद पड़े एक कमरे का ताला कांग्रेसियों ने तोड़ दिया। कमरे के अंदर कोविड-19 के दौरान पीड़ितों के लिए लाई गई राहत सामग्री मिली। कांग्रेस ने विधायक प्रतिनिधि पर सामग्री जरूरतमंदों को नहीं बांट कर कमरे में छिपाने का आरोप लगाया है.

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस के एक कमरे में लगे ताले को तोड़ दिया। देखा कि कमरे के अंदर एक संस्था के नाम से लिखें हैंड सैनिटाइजर मात्र कंबल सैकड़ों की संख्या में रखे हुए हैं। मौके पर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विधायक के एक प्रतिनिधि ने कोविड-19 के दौरान जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा कर कमरे में छिपा दी। आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान इस सामग्री का गलत उपयोग करने की नियत झलक रही है। कार्यकर्ताओं ने फोटो पर वीडियोग्राफी करने के बाद उप जिला अधिकारी को मामले में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है यदि मामले को दबाने की कोशिश की गई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-    थत्यूड़: ब्लॉक मुख्यालय में अध्यक्ष सुरेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस ब्लॉक कमेटी की बैठक

64795

You may also like