जोशीमठ: जनमैत्री की पहल पर दो दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी मेला का आगाज

August 11, 2021 | samvaad365

चमोली- जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम जोशीमठ द्वारा नाबार्ड के सहयोग से ब्लॉक प्रांगण जोशीमठ में दो दिवसीय हथकरघा हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ आज हो गया है, बतौर मुख्य अथिति उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने प्रदर्शनी का उदघाटन रिबनकाटकर और द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। लोकल फॉर वोकल थीम को लेकर नाबार्ड सहायतित स्थानीय स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ द्वारा तैयार उत्पादों को स्थानीय विपणन बाजार देने के उद्देश्य से जन मैत्री संस्था द्वारा स्थानीय उत्पादों हथकरघा हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई है.

एसडीएम जोशीमठ ने प्रदर्शनी में स्थानीय समूहों की महिलाओं एवं एफपीओ के स्टालों पर जाकर उनका उत्साह वर्धन कर उनके द्वारा निर्मित हथकरघा उत्पादों खरीददारी भी की, इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अभिनव कापड़ी ने कहा कि हथकरघा प्रदर्शनी से स्थानीय उत्पादों को बड़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है, नाबार्ड जिले में स्थानीय समूहों को मार्केटिंग के लिए हर संभव मदद करेगा.

जन मैत्री संस्था के सचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि संस्था से जुड़े समुहों, एफपीओ द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के लिए ये एक छोटा सा प्रयास है, आगे समूहों और एफपीओ के उत्पादों के विपणन हेतु प्लेट फार्म देने के लिए आगे भी संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग रहेगा, जिससे स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजारऔर ग्राहक भी मिलेंगे.

शाम तक स्टालों से लगभग 11 हजार 700 की विक्रय हुई है, प्रदर्शनी में खंड विकास अधिकारी जोशीमठ ने संस्था के इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की ओर आगे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

(संवाद365,प्रदीप भंडारी)

यह भी पढ़ें-   वीडियो देखें- पौड़ी- यमकेश्वर में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस से कोरोना काल की राहत सामाग्री कई महीनों से मिली बंद, बीजेपी विधायक पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

64798

You may also like