पौड़ीः अंग्रेजी शराब की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया संपन्न

March 5, 2021 | samvaad365

आबकारी विभाग पौड़ी की ओर से पौड़ी जनपद की 42 अंग्रेजी शराब की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया आज संपन्न कर दी गई है। विभाग की ओर से बताया गया है, की पौड़ी जनपद की सभी दुकानों को खरीद लिया गया है। अप्रैल माह से सभी दुकानो के नये स्वामी विधिवत रूप से दुकानों का संचालन शुरू कर देंगे। इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन किया गया और जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में पारदर्शिता से दुकानों को आवंटित कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेंद्र लाल ने बताया की पौड़ी जनपद की 42 दुकानें हैं जिनका 112 करोड़ 58 लाख 86 हजार का अधिभार है और आज पौड़ी जनपद की सभी दुकानों का आवंटन ऑनलाइन रखा गया था सभी लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है और अप्रैल माह से इन सभी दुकानों को नये स्वामी की ओर से संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-भराड़ीसैण में मुख्यमंत्री ने की तीन बड़ी घोषणाएं, गैरसैण बनेगा राज्य का तीसरा मंडल

 

 

59023

You may also like