पौड़ी: औपचारिकता मात्र रही दिशा यानी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

March 7, 2021 | samvaad365

पौड़ी में आज हुई दिशा यानी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक मात्र औपचारिकता भर रही. दिशा के अध्यक्ष और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत बैठक में कुछ ही देर मौजूद रहे.

इस दौरान उन्होंने औपचारिकता के लिए बस कुछ ही विभागों से चर्चा की। जब जनप्रतिनिधि द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं अवगत कराया गया तो सांसद देरी का हवाला देकर उन्हें चुप कराते रहे. उन्होंने जल्दबाजी में बैठक को निपटा दिया. सांसद की मौजूदगी में हुई छोटी बैठक में संचार कनेक्टिविटी, सड़क और स्वास्थ्य के मुद्दे छाए रहे। बैठक का कोई निष्कर्ष भी नहीं निकल पाया क्योंकि सांसद काफी जल्दबाजी में थे.

तीरथ सिंह रावत रावत ने कहा की यह एक रूटिंग बैठक रही। जिसमें सड़क बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उनहोंने कहा कि पिछली बार हुई बैठक के दौरान जो भी समस्या निकल के सामने आई है उन समस्याओं में कितना काम किया गया है इस बैठक के माध्यम से सामने आया है. उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से अब जो कमी पेशी रह गई है उसको दूर करने के निर्देश संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके द्वारा कर दिया गया हैं जिससे उन समस्याओं का निवारण जल्द किया जा सके। दिशा के सम्बंध में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने कहा की पिछली बैठक में जो मुद्दे उठे थे उन मुद्दों में अभी तक कोई काम नही किया गया है। उन्होंने अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों ओर क्षेत्र की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- देहरादून: SARMANG DEHRADUN HALF MARATHON का हुआ आयोजन, समशेर सिंह बने विजेता

59066

You may also like