पौड़ी : डिस्ट्रिक्ट केंद्र में खराब नेट कनेक्टिविटी के चलते आम जनता परेशान, जरूरी कागज बनाने में हो रही देरी

September 8, 2021 | samvaad365

डिस्ट्रिक्ट केंद्र में खराब नेट कनेक्टिविटी के चलते आम जनता और ग्राम प्रधानों को इन दिनों खासी दिक्कतों से हर रोज दो चार होना पड़ रहा है। दरअसल ग्रामीण ई डिस्ट्रिक्ट केंद्र में जरूरी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तो पहुंच रहे हैं लेकिन यहां उन्हें खराब नेट सेवा का खामियाजा उठाना पड़ रहा है। जिससे उनके प्रमाण पत्र समय पर बन ही नही पा रहे हैं। वहीं ई डिस्ट्रिक्ट के कर्मचारी भी नेट सेवा के बाधित रहने से परेशान है। यहां अधिकतर कामकाज अब लिखित तौर पर ही निपटाये जा रहे हैं।

ई डिस्ट्रिक्ट केंद्र में पेश आ रही इस दिक्कत पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने भी जन सेवा के लिए बने ई डिस्ट्रिक्ट केंद्रों में पेश आ रही इस अड़चन पर नाराजगी जताई है और जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से ई डिस्ट्रिक्ट केंद्र में खराब नेट कनेक्टिविटी के चलते दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधानों को स्थाई निवास, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र समेत कई कागजों को बनाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उन्हें कई बार अपने प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं हालांकि इस मामले पर खंड विकास अधिकारी पौड़ी प्रवीण भट्ट के मुताबिक पौड़ी कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें मिल रही कनेक्टिविटी में ये अड़चन न आ रही है जिस पर अब वैकल्पिक तौर पर ब्रॉडबैंड और वाई-फाई के जरिये काम तो किया जा रहा है लेकिन कई बार इसमें भी समस्या उतपन्न होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है।

संवाद365,भगवान सिंह 

यह भी पढ़ें-पटवारी/ लेखपाल / राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार को 10 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि का जीओ जारी

65964

You may also like