पौड़ी : कोरोनाकाल में नगर पंचायत सतपुली प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया,बाजार व चारों वार्डो में सेनिटाइज की व्यवस्था नहीं

May 9, 2021 | samvaad365

नगर पंचायत सतपुली में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है जिसमें कुछ कोरोना संदिग्ध लोगो की मौत भी हो चुकी है लेकिन नगर पंचायत प्रसाशन चैन की नींद सोया है। उनके द्वारा बाजार व चारों वार्डो में सेनिटाइज की व्यवस्था भी नहीं की गयी है ,केवल रविवार को सेनिटाइज़िंग के नाम पर तीन बजे बाद आधे बाजार में मच्छर भगाने वाली मशीन से केवल धुंआ उड़ाया जाता है । वही सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर बिना ग्लब्स और फेससील्ड के काम कर रहे है ।सभी बाजारों में सोशियल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए दुकानों के आगे गोले बनवाये गये है ,लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने यहाँ भी मुख मोड़ दिया और बाजार में कहीं भी गोले नही बने है जिससे लोग बिना सोशियल डिस्टेंस बनाये खरीददारी कर रहे है । गुरुवार को औचाक निरिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सतपुली सन्दीप कुमार ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को दुकानों के आगे गोले बनाने को निर्देशित किया था लेकिन साहब को कहाँ फुरसत अधिकारी के कहने के बाबजूद अभी तक सतपुली बाजार में दुकान के आगे गोले नही बने  ।उपजिलाधिकारी सन्दीप कुमार का कहना है कि गुरुवार को औचक निरिक्षण के दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को दुकानों के आगे गोले बनाने को निर्देशित किया है और आज तक नही बने अगर दो तीन दिन में गोले नही बनाये जाते है तो इस सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही की जायेगी । हालांकि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा का कहना है कि जल्द ही गोले बनाने व पूरे बाजार में सेनिटाइज का काम शुरू कर दिया जायेगा ।

संवाद365 ,भगवान सिंह

यह भी पढ़ेकेन्द्रीय शिक्षा मंंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जाना पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का हालाचाल, की उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना

61299

You may also like