पौड़ी: दून में फंसे पौड़ी के लोग पहुंचे अपने घर… 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह

May 3, 2020 | samvaad365

पौड़ी: देहरादून में लॉकडाउन की वजह से फँसे पौड़ी जनपद के लोगों को लेकर बसों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं, 603 लोगों को लेकर 23 बसें कंडोलिया मैदान में पहुंच रहीं है, इसी प्रकार 181 लोगों को लेकर 6 बसें कोटद्वार भी पहुँच रही हैं, जानकारी के अनुसार ये लोग देहरादून में लॉक डाउन में फँसे पौड़ी जनपद के ही लोग हैं जो पौड़ी स्थित अपने मूल निवास पहुँच रहे हैं, मौके पर अपर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. एस. के. बरनवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्कैनर से उनका परीक्षण कर रही है जिसके बाद पुलिस के जवान उन्हें उनके गंतव्यों की ओर रवाना कर रहे हैं। पौड़ी पहुँचे इन सभी लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने घरों में पहुंचकर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन  के नियमों का कड़ाई से पालन करें, जिससे कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को समाप्त किया जा सके।

https://www.youtube.com/watch?v=GVwbwyhSmVE&t=1s

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना संकट में ग्राफिक एरा की राखी घनशाला बन रही जरूरतमंदों की मसीहा, गरीबों को बांट रही खाद्य सामाग्री

यह खबर भी पढ़ें-पिथौरागढ़: बारिश से खराब हुई किसानों की फसल… पढ़ें पूरी खबर…

संवाद365/भगवान रावत           

49255

You may also like