पौड़ी: राजकीय इण्टर कॉलेज जयहरीखाल के शिक्षक ने साहित्य सूधा नाम से बनाई वेबसाइट

December 23, 2020 | samvaad365

पौड़ी जिले में एक सरकारी शिक्षक ने साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हिंदी लेखको को नया मंचा देने के साथ ही हिंदी विषय के अध्यापको को हिंदी पाठयक्रम के अध्याय छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये एक ओपन पलैटफार्म तैयार किया है.

इस ओपन पलैटफार्म के जरिये हिंदी साहित्यकार जहां अपनी साहित्यक रचानाओं को एक वैबसाईट के जरिये छात्रों के समक्ष रख पायेंग. तो वहीं अध्यपाक भी हिंदी विषय के पाठयक्रम का आसान अध्याय बनाकर छात्रों की पाठयक्रम को आसान बना सकेंगें.

दरअसल राजकीय इण्टर कालेज जयहरीखाल के शिक्षक दिनेश पाठक ने साहित्य सूधा नाम से एक वैबसाईट बनाई है। जिसका मकसद छात्रों में हिंदी की तरफ एक नई जागृति पैदा करना है। इस ओपन पलैटफार्म में हिंदी लेखको के साहित्यों का अध्यन छात्र एक किल्क में कर पायेंगें तो हिंदी विषय के अध्यन भी इस वैबसाईट में अब छात्रों को आसान नजर आयेगा. छात्र साहित्यसूधा डाट इन पर एक किल्क कर हिंदी के प्रति अपनी रूचि बढा सकते हैं.

इस वैबसाईट का उद्धघाटन गढवाल मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महवीर सिंह बिष्ट ने करते हुए इस ओपन पलैटफार्म को छात्र हित में बताया है। जो कि छात्रों में एक नई जागृति मात्रा भाषा हिंदी के साहित्यों व रचनाओं के प्रति भर पायेगा। वहीं शिक्षा दिनेश पाठक ने बताया कि छात्र आधुनिकी दौर के तरफ लगातार बढ रहे हैं ऐसे में पुस्तको के बजाय छात्र आॅनलाईन ही नये विषयों को खोजते नजर आते हैं। ऐसे में हिंदी साहित्य और छात्रों के पाठयक्रम को आसान बनाने के लिये उन्होनंे इस नई पहल की शुरूवात की है.

(संवाद365/भगवान सिंह रावत)

यह भी पढ़ें-11 साल की मासूम को न्याय दिलाने के कैंडल लिए सड़क पर उतरा पूरा हरिद्वार!

56857

You may also like