बागेश्वर: अवैध चरस के खिलाफ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का अभियान जारी, पुलिस ने 6 किलो 470 ग्राम अवैध चरस पकड़ी

December 23, 2020 | samvaad365

बागेश्वर में अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय से लगभग 100 मीटर आगे पुलिस द्वारा जगदीश सिंह कोरगा नाम के शख्स के कब्जे से 6 किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की.  पुलिस ने आरोपी पर धारा एन0डी0पी0एस0 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अवैध चरस की कीमत 6 लाख से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के 3 माह के कार्यकाल में अब तक लगभग 25 किलो अवैध चरस पकडी गयी है. ये पकडी गई चरस की सबसे बडी मात्रा है. पुलिस अधीक्षक के महज 03 माह के कार्यकाल में अब तक लगभग 25 किलो चरस पकडी गयी है जो इतने कम समय में पूरे प्रदेश में किसी भी जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी मात्रा है. पुलिस अधीक्षक ने कहा उनका लक्ष्य  बागेश्वर को नशा मुक्त करना है उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है.

(संवाद365/हिमांशु गड़िया)

यह भी पढ़ें-पौड़ी: राजकीय इण्टर कॉलेज जयहरीखाल के शिक्षक ने साहित्य सूधा नाम से बनाई वेबसाइट

56861

You may also like