पौड़ी: ग्राम कण्डूली छोटी में ग्रामीणों ने हरेला पर लगाए गए पौधों की ली जिम्मेदारी

July 25, 2022 | samvaad365

जिम्मेदारीयो की बात हरेला के साथ..

हरेला में हर साल कई जगह वृक्षारोपण किया जाता है लेकिन कैसे उन पेड़ो को जीवित रखा जाय यह जिम्मेदारी जरूरी है । इसी कड़ी में गढ़वाल वन प्रभाग पोखड़ा रेंज एवं सिविल एवं सोयम वन प्रभाग स्युशी बीरोंखाल द्वारा सयुक्त हरेला कार्यक्रम ग्राम कण्डूली छोटी में रखा गया जिसमें प्रत्येक गाँव वासियों को 1 – 1 पेड़ दिए गए एवं हर परिवार को पेड़ की जिम्मेदारिया दी गई । अनूप पटवाल का कहना है कि हमे अपनी जिम्मेदारियो को समझना होगा और कैसे खुशहाल समाज हो इस ओर हमे प्रयास करने होंगे।

इस मौके पर श्री विलोचन प्रसाद, (उप वनक्षेत्रीय अधिकारी पोखड़ा), श्रीमती गीता देवी (वन बीट अधिकारी पोखड़ा), प्रदीप चंद (वनारक्षी), कासीराम जी (उप वन क्षेत्र अधिकारी स्युशी बीरोंखाल), ग्राम प्रधान वीरेन्द्र सिंह, सन्तन सिंह, लीला देवी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

संवाद 365, डेस्क

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने की बैठक, जीएसटी पर देखने को मिला व्यापारियों का गुस्सा

78927

You may also like