पौड़ी: चाइनीज़ एप के बैन पर युवाओं में खुशी… सरकार के फैसले का किया समर्थन

June 30, 2020 | samvaad365

पौड़ी: भारत सरकार ने 59 चाइनीज़ ऐप्स पर बैन लगा दिया है। जिसके बाद जनपद पौड़ी गढ़वाल के युवाओं ने इस फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना हैं कि सबसे पहले अपना देश है, केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत है। लोगों का कहना है कि चाइनीज़ एप पर बैन लगने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ेगा  और पड़ना भी चाहिए क्योंकि चीन को उसकी औकात दिखानी बहुत ज़रूरी है। लोगों का यह भी कहना है कि एप के अलावा चीन के सभी आइटम्स पर रोक लगनी चाहिए। वहीं युवाओं ने भारत जिंदाबाद के साथ साथ चाइना मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

https://youtu.be/4AAv0ipW9KI

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: जिले में सीएम योगी का संभावित दौरा… सीएम दौरे को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन

संवाद365/भगवान रावत

51300

You may also like