देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन, कही ये अहम बातें

June 30, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: मंगलवार शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें भी कही। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना काल को लेकर कहा कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है, लेकिन जब से देश में अनलॉक-1 हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। पहले हम मास्क को लेकर, दो गज की दूरी को लेकर, 20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कही ये अहम बातें…

कोरोना से लड़ते हुए हम अनलॉक-2 में पहुंचे- पीएम

कंटेनमेंट जोन में ध्यान देने की ज़रुरत- पीएम

जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे उन्हें टोकना-रोकना होगा- पीएम

लापरवाही करने वाले व्यक्ति को समझाएं-पीएम

केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी ने पूरा प्रयास किया कि इतने बड़े देश में कोई गरीब भूखा न सोए-पीएम

गरीबों के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया-पीएम

लोगों को लॉकडाउन जैसी सतर्कता बरतनी होगी-पीएम

वर्षा ऋतु के दौरान, कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है- पीएम

अन्य सेक्टरों में सुस्ती रहती है- पीएम

जुलाई से बनने लगता है त्योहारों का माहौल- पीएम

त्यौहारों का समय जरुरतें और खर्चे बढ़ाता है- पीएम

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज कराया जाएगा मुहैया-पीएम

नवंबर 2020 तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा-पीएम

पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था- पीएम

130 करोड़ देशवासियों को मिलकर काम करना है आगे बढ़ना है- पीएम

दो गज की दूरी का करें पालन- पीएम

लापरवाही न बरतें- पीएम

संवाद365

51303

You may also like