पिथौरागढ़ चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने जिला अस्पताल परिसर में एकत्र होकर किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार

July 27, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) के जिलाध्यक्ष ललित शाह के नेतृत्व में कर्मियों ने जिला अस्पताल परिसर में एकत्र होकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया. महिला उपाध्यक्ष ममता चंद ने कहा महानिदेशालय के अधिकारियों के साथ वार्ता में पदोन्नति के लिए 50 फीसदी के कोटे के लिए लैब सहायक, ओटी सहायक, डार्क रूम सहायक, ड्रेसर पर सहमति बनी थी.

पूरे प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मी पूर्व से ही ओटी, लैब, रक्तकोष, प्लास्टर, डार्करूम सहायक पर कार्य कर रहे हैं। इन पदों पर पदोन्नति से सरकार, शासन पर कोई वित्तीय व्यय भार भी नहीं पड़ने वाला है। सभी कर्मी पहले से ही 2400 व 2600 ग्रेड पे ले रहे हैं। महानिदेशालय से वार्ता में सहमति होने के बाद भी 50 फीसदी के बजाय 25 फीसदी का कोटा कर दिया गया है। कहा मांगें पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान डॉ.पीएमएस केसी भट्ट के माध्यम से मांगों का ज्ञापन सीएम को भेजा गया.

64210

You may also like