पिथौरागढ़ : टेस्टिंग के लिए सैम्पलिंग और सेनिटाइजेशन ना होने से व्यापारियों ने जताई नाराजगी, शनि-रवि को नहीं लगेगा लॉकडाउन

January 7, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़:  बीते शानिवार और रविवार व्यापारसंघ, स्वस्थ विभाग और जिला प्रशासन की आम सहमति से नगर में लॉक डाउन लगाया गया था. स्वस्थ विभाग और जिला प्रशासन ने व्यापारियों को लॉकडाउन के दिन करोना की टेस्टिंग समपलिंग और सेनिटाइजेशन करवाने का आश्वासन दिया था.

लेकिन व्यापार संघ का ये आरोप हैं कि उस दिन ना तो स्वस्थ विभाग द्वारा सैम्पलिंग की गई और ना ही सेनिटाइजेशन किया गया जिससे दिन भर बाजार में लॉक डाउन का कोई फायदा नहीं हुआ.

जिसके चलते व्यापार संघ पहले तो विधायक चंद्र पंत से मिला फिर उप जिला अधिकारी से बी मुलाकात की. जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने आगे से शानिवार रविवार के दिन लगने वाले लॉकडाउन को टाल दिया है. जिसके बाद अब जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

(संवाद365/मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने विभिन्न कार्यों के लिए दी 100 करोड़ की मंजूरी

57341

You may also like