पिथौरागढ़: घनश्यामओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने भिक्षावृत्ति के खिलाफ किया जागरुकता

August 11, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: घनश्यामओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आज भिक्षावृत्ति के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरूक किया गया.

रैली में भाग ले रहे स्कूली बच्चों ने नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक नंगे पांव चलकर बाल भिक्षावृत्ति को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। इस दौरान घनश्याम होली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के वॉलिंटियर्स ने लोगों से बच्चों को भिक्षा की बजाए शिक्षा की ओर भेजने का आह्वान किया। सोसाइटी के वॉलिंटियर्स का कहना है कि वे इन दिनों अंतरराष्ट्रीय युवा सप्ताह मना रहे हैं जिसके तहत लोगों को हर रोज अलग-अलग मुद्दों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। उनका कहना है कि आज पूरे विश्व में अनेक बच्चे भीख मांगने को मजबूर है ऐसे में अगर समाज जागरूक हो जाए तो बच्चों को भिक्षावृत्ति से बचाया जा सकता है.

(संवाद365,मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-  पिथौरागढ़- आउटसोर्सिंग के जरिये चिकित्सा विभाग में नियुक्त कर्मचारियों ने की एनएचएम में समायोजित करने की मांग

64804

You may also like