पिथौरागढ़- आउटसोर्सिंग के जरिये चिकित्सा विभाग में नियुक्त कर्मचारियों ने की एनएचएम में समायोजित करने की मांग

August 11, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़- कोविडक़ाल में आउटसोर्सिंग के जरिये चिकित्सा विभाग में नियुक्त किये गए कर्मचारियों ने एनएचएम में समायोजित करने की मांग की है। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि कोविड काल में अपनी जान हथेली में रखकर ड्यूटी में जुटे फ्रंटलाइन वरियर के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि कर्मचारियों के वेतन से 18% जीएसटी काटा जा रहा है जो सरासर गलत है । यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कोविड काल में रखे गए सभी कर्मचारियों को एनएचएम में समायोजित करने की मांग की है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। साथी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर इन सभी कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई तो वह पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे.

(संवाद365,मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-  जोशीमठ: जनमैत्री की पहल पर दो दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी मेला का आगाज

64801

You may also like