पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया

November 21, 2021 | samvaad365

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा UPWWA के अन्तर्गत जौलजीवी मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया.

प्रदेश अध्यक्षा उत्तराखंड Police wives welfare association (UPWWA) डॉ. अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ अनिल मनराल क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा* के निर्देशन में महिला हैल्प लाईन में तैनात रेनू व महिला कास्टेबल द्रौपदी बिष्ट* द्वारा जौलजीवी मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को महिला सम्बन्धी अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेश उत्पीड़न, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त मेले में उपस्थित महिलाओं को पम्पलेट वितरित कर उन्हें “महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित अपराधों की रोकथाम हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा निर्मित गौरा शक्ति एप, पुलिस कन्ट्रोल रूम न0 1090, 112, 9411112780 आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी

तथा किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर उपरोक्त नम्बरों पर सूचना देंने पर जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया । जागरूकता अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीवी संजय पाण्डे* व मेला अधिकारीगणों द्वारा भी लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें-  बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट- बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुई उत्सव डोली

69250

You may also like