पिथौरागढ़: क्वारंटाइन लोगों पर रखी जा रही नजर

April 7, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़ जनपद में बाहरी राज्यों और विदेशों से आये लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें से 3100 लोगों की जिला प्रशासन द्वारा सूची तैयार की गई थी. जिनके लिए हर ब्लाक के लिए बीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है. नगरपालिका क्षेत्र के लिए ईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि सभी लोगों की जानकारी लेने के लिए हेल्प डेस्क कन्ट्रोल रूम  बनाया गया है. जिसमें रेडक्रॉस  के वालंटियर्स और बाल विकास के कर्मचारियों को लगाया गया है. लगातार इन लोगों के संपर्क किया जा रहा है. सभी की स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है.

(संवाद 365/ नरेश तोमर )

यह खबर भी पढ़ें-रूड़की में पनियाला गांव सील, गांव के 14 हजार लोग क्वारंटाइन

 

 

48421

You may also like