रूड़की में पनियाला गांव सील, गांव के 14 हजार लोग क्वारंटाइन

April 7, 2020 | samvaad365

रुड़की के पनियाला गांव में एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है। जिसके बाद किसी के भी गांव में आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। साथ ही सर्विलांस के जरिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि गांव के अंदर भी कोई घूमता न दिखाई दे। मिली जानकारी के मुताबिक गांव की आबादी लगभग 14 हजार है। तो ऐसे में इन सभी गांव वासियों को क्वारंटाइन रहना होगा।

गांव में शनिवार रात को ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। जिसके बाद रविवार को यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। पूरे गांव के रास्ते बंद हैं और यहां ड्रोन से लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। गांव के लोगों को रविवार को सब्जी मुहैय्या कराई गई। गांव में कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित पाये गये युवक के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन भी जारी है। बता दें कि युवक अपने भाई की कार में बैठकर पनियाला गांव पहुंचा था। युवक का भाई मलकपुर गांव में रहता है। जानकारी मिलने के बाद मलकपुर गांव को भी पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इस गांव में करीब 3000 लोग रहते हैं।

(संवाद 365/पुष्पा पुंडीर )

यह खबर भी पढ़ें-शहीद अमित और देवेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम रावत

48418

You may also like