पिथौरागढ़ : नाबालिक बालक का अपहरण कर दुराचार करने के फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

July 29, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई, कि उनका पोता उम्र- 6-7 साल जो अपने घर के बाहर बैठा था लेकिन अचानक कहि गुम हो गया. परिजनों द्वारा बालक को ढूंढा गया तो वह घर पर नहीं मिला। जिस पर उनके द्वारा 112 में भी सूचना दी गई तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर एक बालक द्वारा बताया गया कि उक्त बालक को एक व्यक्ति जिसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी वह बालक को सीड़ी से टॉफी खिलाने के बहाने उसका हाथ पकड़कर टनकपुर रोड की तरफ पैदल-पैदल ले जा रहा था, शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 363 भा0द0वि0* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर उक्त गुमशुदा बालक की ढूँढखोज करते हुए सुरागरसी- कर विजडम तिराहे के पास खड़े ट्रक संख्या- UK05CA- 0895 से उक्त बालक को सकुशल बरामद कर उसको बहला-फुसला कर ले जाने वाले अभियुक्त होशियार सिंह उर्फ हथियार पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- रई धनौड़ा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया ।*
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा माफी मांगते हुए कहा कि मैं इस लड़के को गलत काम करने के इरादे से ले आया था बालक के बयानों के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा- 7/8 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई तथा बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच हुई नोकझोंक के बाद कांग्रेसी आक्रोशित, स्मृति ईरानी का फूँका पुतला

79143

You may also like