पिथौरागढ़ : कुलागाड में आवागमन हुआ बंध,100 से अधिक गांवों का सम्पर्क देश दुनिया से कटा

July 11, 2021 | samvaad365

मूसलाधार बारिश से धारचूला तवाघाट सड़क के कुलागाड में मोटर पुल ध्वस्त हो गया था, उफान पर आया नाला आरसीसी पुल को तिनके की तरह बहा ले गया था। कुलागाड़ का पुल क्षेत्र के दारमा, व्यास और चौदास घाटियों सहित चीन और नेपाल सीमा को जोड़ता है। पुल के बह जाने से धारचूला की तीनों घाटियों के 100 से अधिक गांवों का सम्पर्क देश दुनिया से कट गया है। पुल बहने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रवास पर गए ग्रामीणों के साथ ही सीमा पर तैनात सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वहीं गलाती धामी गाँव के लोग भी जाम जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं जो लकड़ी के डंडों के सहारे गाड़ को पार कर रहे हैं,आलम यह है की अलग थलग पड़े सीमांत वासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द अस्थाई पुल बनाने की मांग की है। मूसलाधार बारिश से जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग में भी शेरा घाट के समीप भारी मात्रा में मलबा आ गया है। मलबे के कारण वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। बीआरओ द्वारा मलवा हटाने के लिए मशीनें मौके पर लगाई है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-सावधान : अगर आपका देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में रेजिस्ट्रेशन नही हुआ तो न आये कोर्बेट पार्क व नैनीताल की सैर पर

63636

You may also like