Pithoragarh: लम्पी वायरस को लेकर चलाया गया टीकाकरण अभियान, 16000 से अधिक पशुओं को लगे टीके

October 21, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ जनपद में पशुपालन विभाग के द्वारा जनपद में संक्रमण रोग लंबी स्किन डिसीज को मध्य नजर रखते हुए जनपद भर में पशुपालन विभाग के द्वारा जानवरों में फैल रही बीमारी को लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर के पूर्व में जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने निर्देश जारी किए थे, कि जनपद में जानवरों पर टीकाकरण जारी किया जाए जिसके चलते पशुपालन विभाग के द्वारा वर्तमान में जनपद भर में टीकाकरण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है .

Lumpy Virus Vaccination
Lumpy Virus Vaccination

उत्तराखंड राज्य के कुछ जनपदों में यह संक्रमक रोग लम्पी स्किन डिसीज के प्रकरण सामने आए हैं, जिसके चलते पिथौरागढ़ जिले में भी यह बीमारी न फैले उसी को मध्य नजर रखते हुए पशुपालन विभाग के द्वारा वर्तमान में जनपद भर में टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है, जिसको लेकर के पशुपालन विभाग के द्वारा गांव घरों में जाकर अब तक करीब 16 हजार से ज्यादा टिके जानवरों को लगा चुके है . डॉक्टर योगेश भारद्वाज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़, अधिकारी ने बताया कि जनपद से लगे बॉर्डर वाले इलाके वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फोकस किया जा रहा .

Lumpy Virus Vaccination
Lumpy Virus Vaccination

वही डॉक्टर ने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है साथ ही बीमारी से कैसे निजात पाएं कैसे बचा जाए उसको लेकर भी लोगों को बताया जा रहा है जिसमें पहली प्राथमिकता जानवरों के गौशाला में साफ सफाई स्वच्छता रखना जरूरी है लंबी स्किन डिसीज रोग मक्खी मच्छर कीटाणुओं से फैल रहा है जिसको लेकर के जानवरों के आसपास में धुआं बनाने की जरूरत भी है .

संवाद 365, मनोज चंद

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड दौरे पर निकले पीएम मोदी पर कांग्रेस ने जमकर साधा निशाना, उठाए ये सवाल

82387

You may also like