फिर से बाबा केदार के दर पर आ सकते हैं पीएम मोदी..इस दिन हो सकता है कार्यक्रम !

May 14, 2019 | samvaad365

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो 18 मई को प्रधानमंत्री का केदारनाथ धाम पहुँचने का प्रस्तावित कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शासन स्तर द्वारा तैयारियां की जा रही है. जबकि आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर धाम में यात्रा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने केदारनाथ यात्रा में नियुक्त सैक्टर, सब सैक्टर व नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करने के निर्देश दिए. कहा कि केदारनाथ यात्रा राज्य की आर्थिकी की रीढ है व देश.विदेश से यात्री पूर्ण मनोयोग से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते है. मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम के परिसर में निर्माणाधीन केदारनाथ फुट पार्क, योग ध्यान गुफा, उरेडा पॉवर हाउस व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

रूद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

”खबरों के शानदार अनुभव के लिए प्ले स्टोर से संवाद 365 का एप भी डाउनलोड करें”

यह खबर भी पढ़ें – उच्च शिक्षा की उपलब्धियां गिना रहा है पोखरी का एकमात्र डिग्री कॉलेज….

 

37580

You may also like