PM मोदी ने किसानों से की बात पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हुए कार्यक्रम में बोले कृषि कानून से किसानों को होगा फायदा, CM त्रिवेंद्र ने भी किया संबोधन

December 25, 2020 | samvaad365

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुशासन दिवस पर किसान सम्मान निधि का ऑनलाईन ट्रांसफर।

देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित।

उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के खातों में दी गई 165 करोड़ की धनराशि।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मान निधि का ऑनलाईन ट्रांसफर किया गया. देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गई. उत्तराखण्ड के 8 लाख 27 हजार किसान परिवारों के खातों में दी गई 165 करोड़ की धनराशि। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के किसानों से बातचीत कर पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने नये कृषि कानून से किसानों को होने वाले फायदों के बारे में उनसे जानकारी ली.

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने किसानों आंदोलन पर खुलकर बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला होला. उनहोंने कहा की पीएम किसान सम्मान निधी का 9 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचा है और जो लोग पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं वो बंगाल में क्यों आंदोलन नहीं करते, पीएम मोदी ने कहा की बंगाल में लड़ने वाले राजनीतिक दल आज पंजाब में जाकर दोस्ती कर रहे हैं.  उनहोंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की विपक्ष के लोग ईवेंट मेनेजमेंट कर रहे हैं और दिल्ली के लोगों को परेशान कर रहे हैं. उनहोंने कहा की कानूनों को लागू हुए कई महीने हो चुके हैं लेकिन क्या कानून लागू होने के बाद अभी तक कोई मंडी बंद हुई है. उनहोंने ये भी कहा की किसान आंदोलन में सब राजनीतिक नेता नहीं हैं कुछ अच्छे और अस्ली किसान भी हैं.

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पारदर्शी सोच से किसानों के खातों में सालाना 06 हजार रूपये पीएम किसान सम्मान निधि एकाउण्ट में पहुंचता है. उनहोंने कहा की कृषि सुधारों के कारण किसान तरक्की की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय दुगुनी करने का जो लक्ष्य रखा है, इसके लिए ये कृषि सुधार किये गये हैं। आज हमारा किसान बेड़ियों में जकड़ा हुआ नहीं है। आज कहीं भी जाकर वह अपने उत्पादों को बेच सकता है। तमाम लोग भ्रम फैला रहे हैं, कि एमएसपी खत्म हो जायेगी, ये लोग किसानों को धोखा देने का कार्य कर रहे हैं। सरकार जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में विश्वास रखती है। प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया है। गांव, शहर, किसानों, गरीबों के विकास से ही सर्वांगीण विकास हो सकता है। शहरों के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी बहुत जरूरी है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के नवल सिंह बिष्ट और अलका ने जज बनकर बढ़ाया मान

56929

You may also like