हरिद्वार: कुंभ मेले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने की अहम बैठक

December 25, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: कुंभ मेले को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आज नया उदासीन अखाड़े में अहम बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और महामंत्री हरी गिरी द्वारा की गई बैठक मैं सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया बैठक में सभी अखाड़ों के साधु संतों ने निर्णय लिया 2010 की तर्ज पर ही इस बार का महाकुंभ किया जाएगा.

अखाड़ा परिषद द्वारा बैठक में कुंभ कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है और इसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा मेला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया अखाड़ा परिषद द्वारा मुख्यमंत्री और मेला अधिकारी को प्रयागराज माघ मेले का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया है और उसी की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ मेले को करने की मांग की गई है वही अखाड़ा परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार कोई व्यवस्था नहीं करती है तो अखाड़े अपनी तरफ से ही व्यवस्था करनी शुरू कर देंगे.

अखाड़ा परिषद् की आज कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर अहम बैठक की गई बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा कि जा रही व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जाहिर की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक नया उदासीन अखाड़े में संपन्न हुई है बैठक में अखाड़ा परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है

वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरी गिरी का कहना है कि प्राचीन काल से ही अखाड़े कुंभ मेले में अपनी तरफ से व्यवस्था करते थे सरकार द्वारा अगर कुंभ मेले में अखाड़ों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती है तो अखाड़े अपनी तरफ से ही बिजली पानी और टेंट की व्यवस्था करेंगे और यह सारी व्यवस्था करने के बाद हरिद्वार में लगने वाले कांवड़ मेले के लिए यह सब कुछ छोड़कर चले जाएंगे.

(संवाद365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने किसानों से की बात पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हुए कार्यक्रम में बोले कृषि कानून से किसानों को होगा फायदा, CM त्रिवेंद्र ने भी किया संबोधन

56932

You may also like