परीक्षा पे चर्चा-2022 कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों से करेंगे चर्चा, उत्तराखंड के 56 हजार से अधिक बच्चे करेंगे प्रतिभाग

March 29, 2022 | samvaad365

पिछले 2 साल से बच्चे स्कूल जाने से वंचित थे , कोई परीक्षा भी नहीं आयोजित हुई हालांकि अब जब कोरोना के मामले घट गए हैं तो एक बार फिर जीवन पटरी में लौट आया है और स्कूल भी खुले हैं और बच्चों की परीक्षाएं भी आयोजित की गई । इसी कड़ी में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी  एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा करेंगे । जिसमें  उत्तराखंड के 56 हजार से अधिक बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा-2022’ का आयोजन एक अप्रैल 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है।  शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक राज्य से कुल 56067 छात्रों,अध्यापकों एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। जबकि रुड़की के विश्वजीत और कालसी देहरादून की संजीति सीधे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –पिथौरागढ़ : गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रामगंगा नदी के तटो चलाया सफाई अभियान चलाया

73768

You may also like