नैनीताल से दर्दनाक खबर, बहू के सामने सास को घसीट कर ले गया गुलदार, दूर जंगल में मिला शव

March 29, 2022 | samvaad365

नैनीताल जिले में काठगोदाम से दस किलोमीटर आगे फतेहपुर रेंज से दर्दनाक खबर सामने आई है । यहां पत्ते समेट रही बुजर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया । जानकारी के अनुसार भदयूनी गांव की बुजुर्ग महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है । यह महिला अपनी बहू के साथ पास के जंगल में घास लेने गई थी। बहू पेड़ पर चढ़कर नीचे पत्ते फेंक रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने पत्तों को इकट्ठा कर रही सास पर हमला कर दिया और घसीट ले गया। बहू ने तेंदुए की पूछ देकर शोर मचाया तो कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर रेंजर और ज्योलीकोट पुलिस भी पहुंच गई। डेढ सौ मीटर के दायरे में सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया गया है। शव को मोर्चरी लाया जा गया है। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ। घटना के बाद से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। उनकी मांग है कि तेंदुए को पकड़ने की बजाए आदमखोर घोषित कर मारा जाए। वहीं वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मुआवजने की रकम पीडि़त परिवार को दिलाई जाएगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –परीक्षा पे चर्चा-2022 कार्यक्रम में पीएम मोदी बच्चों से करेंगे चर्चा, उत्तराखंड के 56 हजार से अधिक बच्चे करेंगे प्रतिभाग

 

 

 

 

73772

You may also like