पीएम नरेंद्र मोदी ने की देहरादून के हरिराम से बात,टैक्सी चालक है हरिराम, जाने क्या कहा पीएम ने हरिराम से

July 1, 2021 | samvaad365

डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं का आज 1 जुलाई को छह साल पूराे हो गए हैं । इस मौके पर देश के प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर के डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून के हरिराम से भी पीएम मोदी ने बात की। बता दे की हरिराम हरदोई के निवासी हैं और देहरादून में रहकर टैक्सी चलाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिराम से वन नेशन वन राशन कार्ड पर संवाद किया। हरिराम के पास हरदोई का राशन कार्ड है और वह देहरादून में राशन लेते हैं।इसके अलावा हरिराम भीम एप पर अपनी टैक्सी का भुगतान लेते हैं। इसी संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिराम से संवाद किया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-1 जुलाई को हर साल क्यो मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर्स डे,पीएम मोदी ने क्या कहा स्वास्थ सेवाओं को लेकर …जानें यहां

63295

You may also like