खटीमा में लापता शव मिलने के मामले में हत्या की आशंका से पुलिस का इनकार

January 20, 2019 | samvaad365

सीमान्त खटीमा में 3 जनवरी को लापता होने के बाद 9 दिन बाद नाले में मिले एकता के शव मामले में पुलिस को अहम सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर अब पुलिस एकता की हत्या होने के मामले से फिलहाल इनकार कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में एकता  3 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास घटना स्थल के आसपास कैद हुई है। जंहा पर गायब होने के 9 दिन बाद एकता का शव मिला था। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जो कपड़े एकता ने पहने है उन्ही कपड़ो में एकता वर्मा की पुलिस को लाश मिली है।

इसलिए वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर युवती की हत्या का मामला प्रतीक नही होता है। जबकि पोस्टमार्डम में दम घुटने से मौत होना सामने आया है। साथ ही युवती के पेट मे भी कुछ पदार्थ आया गया है। इसलिए अभी पुलिस एफएसएल रिपोर्ट के आने का भी इंतजार कर रही है। उसके हिसाब से भी इस मामले में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन फिलहाल वर्तमान सबूतों व पुलिस की छानबीन के आधार पर एकता वर्मा की हत्या होना जैसा कुछ प्रतीक नही हो रहा है। फिलहाल परिजनों की हत्या के आशंका के मद्देनजर एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर भी इस मामले की जांच को आगे भी जारी रखा जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी नगर पालिका में जारी है सभासदों का विवाद

यह खबर भी पढ़ें- मसूरी में बेहतर भारत प्रोग्राम के लिए युवाओं को संगठन से जोड़ने की मुहिम

खटीमा/दीपक चंद्रा

30394

You may also like