भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के एक बयान से सियासत तेज

February 2, 2023 | samvaad365

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के एक बयान से सियासत तेज हो गई है। जोशीमठ में शुरू हुए भूस्खलन के बाद से सरकार को चेताने के लिए धरना दे रहे जोशीमठ के लोगों को महेंद्र भट्ट ने माओवादी कहते हुए आंदोलन को माओवादियों का आंदोलन बताया। उनके इस बयान के बाद उनकी चौतरफ नींदा हो रही है.. वहीं आज उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने महेंद्र भट्ट का पुतला फूंक कर विरोध किया और कहा कि जोशीमठ में जनता की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा दिया गया बयान आपत्तिजनक ही नहीं दुर्भाग्यपूर्ण है l  इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है l  उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा इस बयान के खिलाफ मुखर होकर महेंद्र भट्ट पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई और पुतला दहन कर जबरदस्त विरोध किया गया l

वहीं महानगर महामंत्री संजीव भट्ट ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि राज्य और केंद्र सरकार जोशीमठ के विस्थापन और उसको पुनर्वास के लिए जोशीमठ  पुनर्वास निदेशालय का गठन  करें और  निदेशालय का मुख्यालय जोशीमठ स्थापित करें. प्रत्येक जोशीमठ वासी को आवासीय नीति मैं सम्मिलित करें और आर्थिक नीति तैयार करें और उसको लागू करने से पहले जनता से सुझाव एवं मूल निवासियों की सहमति लेकर उसे लागू करें l

एक ओर जहां जोशीमठ में प्रकृति अपना कहर बरपा रही है तो वहीं दूसरी ओर जोशीमठ पर बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. जबकि यह समय जोशीमठ पर राजनीति करने का नहीं बल्कि जोशीमठ को मिलकर बचाने का है.

संवाद 365,परी रमोला

यह भी पढ़ें : स्कूलों में एक दिन होगा बैग फ्री डे

85353

You may also like