पैठाणी पुलिस द्वारा मारपीट का मामला : एसएसपी का बड़ा बयान आया सामने, कहा- चालक ने पी थी शराब

August 9, 2022 | samvaad365

पौड़ी गढ़वाल : पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चालक के साथ पुलिस कर्मियों की मारपीट करने के आरोप के सम्बंध में एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि कुछ दिन पूर्व पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलवंत नाम के एक वाहन चालक द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया। उक्त वीडियो में उसके द्वारा बताया गया कि पैठाणी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई/ साथ ही उसकी गाड़ी का चालान पुलिस द्वारा किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टि उन्हें यह जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति शराब पीकर वाहन चला रहा था. वाहन चलाते समय पैठाणी थाने में तैनात दरोगा व कांस्टेबल पर वाहन स्वामी द्वारा वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई। जिसके उपरांत थाना पुलिस द्वारा वाहन स्वामी को पकड़कर थाने लाया गया. साथ ही पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के वाहन को सीज करने का काम किया। जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति का मेडिकल पुलिस द्वारा करवाया गया।

एसएसपी ने बताया कि आरोप लगाने वाले वाहन स्वामी वैधानिक तरीके से कार्रवाई की गई हैं. उन्होंने बताया अभी तक मारपीट का कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है। साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा उक्त मामले में co ऑपरेशन विभव सैनी को जांच सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि विभव सैनी द्वारा उक्त मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनको जांच के उपरांत मीडिया के सामने रखा जाएगा।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड के इस गांव में भूस्खलन का खतरा, 7 परिवारों ने अपने पुश्तैनी मकान को छोड़ा

79844

You may also like