पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति कोविंद, डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं

November 28, 2021 | samvaad365

देश के  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। राष्ट्रपति के आगमन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।ऋषिकेश से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार में पंतजिल योगपीठ पहुंचे। पतंजलि पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योग गुरू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। जिसके राष्ट्रपति पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि दस से पंद्रह वर्ष पूर्व भारत में योग को एक तपस्या माना जाता था। ऐसा लोग समझते थे कि संन्यासी ही योग कर सकते हैं। लेकिन स्वामी रामदेव ने योग की परिभाषा को बदल दिया है। जानाकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें कर्नल कोठियाल का बड़ा बयान , कहा सीएम ” पुष्कर धामी” को अब जनता कह रही “कुछकर” धामी

 

 

 

 

 

69539

You may also like