आर राजेश कुमार बने देहरादून के नए डीएम, 24 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

July 20, 2021 | samvaad365

प्रदेश के 24 आईएएस अफसर इधर से उधर हुए हैं। देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक आर राजेश कुमार को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है, उनसे पहले डॉ.आशीष कुमार इस पद पर बने हुए थे। कुंभ मेलाधिकारी के तौर पर काम कर रहे आईएएस अफसर दीपक रावत को पिटकुल का निदेशक बनाया गया है।आईएएस मनीषा पंवार को अपर मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया है। पंकज पांडेय सचिव राजस्व बने हैं। रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव गृह बनाया गया। नितेश कुमार झा से गृह विभाग हटाया गया, पंचायती राज विभाग दिया गया। इसी तरह राधिका झा से ऊर्जा विभाग हटाकर विद्यालय शिक्षा विभाग दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तबादला सूची में आईएएस विनोद सुमन, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक रुहेला, मनीषा पंवार, आनंदवर्द्धन, आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, राधिका झा, सचिन कुर्वे, सौजन्या, डॉ. रंजीत कुमार, एसए मुरुगेशन, बृजेश कुमार संत, भूपाल सिंह मनराल, विजय कुमार यादव, डॉ. नीरज कुमार, दीपक रावत, दीपेंद्र कुमार चौधरी, रणवीर सिंह चौहान, डॉ. आर राजेश कुमार और हरिश्चंद्र सेमवाल के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी दौरे पर निकले आप नेता कर्नल अजय कोठियाल, सभी आपदाग्रस्त इलाकों का करेंगे दौरा

संवाद365,डेस्क

63985

You may also like