उत्तराखण्ड आने वालों के लिए एक बड़ी राहत,बस कोविड वेक्सीन के दो टीके लगना जरूरी,बिना कोविड निगेटिव जाँच रिपोट के मिलेगा प्रवेश

July 20, 2021 | samvaad365

मिली है। अब बिना कोविड नेगेटिव जाँच रिपोर्ट के कोई भी व्यक्ति उत्तराखण्ड आ सकता है। हालांकि शर्त ये है कि आपको कोविड वेक्सीन के दो टीके लग चुके हैं तो आप आसानी से उत्तराखण्ड में प्रवेश कर सकते हैं। दो डोज ले चुके लोगों के लिए सरकार ने राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। सरकार की ओर से ये भी साफ किया गया है कि सभी यात्रियों को राज्य में लागू किए गए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख प्रदेश भर में पर्यटन गतिविधियों को शुरू किया गया है।दरअसल पर्यटन गतिविधियों को बढाने के लिए राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से राज्य में पर्यटक कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंर राजेश कुमार बने देहरादून के नए डीएम, 24 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

63989

You may also like