उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटे तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

July 20, 2021 | samvaad365

बीते दिनों से ही उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।अभी भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए है।इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। लगातार मौसम खराब होने के चलते प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। बता दे की उत्तरकाशी में पहले ही दो जगह बादल फटने से तबाही मची हुई है। बारिश से शहर और कस्बों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। कई इलाकों में पानी घरों में भी घुस गया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-पलायन 2.0 पहाड़ की स्थिति को दिखाता पंकज राणा का एक RAP SONG

63965

You may also like