उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं फटे बादल, कहीं उफान पर नदियां

August 11, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में लगातार हो बारिश ने कई इलाकों में लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी तो कई लोगों की जान पर भी बन आई है। बारिश के चलते कहीं भूस्खलन हुआ तो कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने आई।

रूदप्रयाग विधायक ने किया सिरवाड़ी का दौरा

ये तस्वीरें हैं रूद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के अंतर्गत सिरवाड़ी गांव की जहां भारी बारिश ने तबाही मचा दी। बादल फटने के चलते सिरवाड़ी गांव में 7 से ज्यादा घर मलबे में दब गए वहीं लोगों की कई नाली खेती भी बार्बाद हो गई। इसके साथ ही भू धंसाव और मलबे के चलते पेयजल की लाइनें टूट गई। संपर्क मार्ग बंद हो गए। वहीं इस घटना के बाद विधायक ने भी सिरवाड़ी का दौरा किया।

घनसाली के गंगी में भी भारी नुकसान

वहीं टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गांव गंगी में देर रात अतिवृष्टि होने से गदेरे के मलबे से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें मलबे की चपेट में आने से करीब 20 मवेशी दब गए, साथ ही 4 घराट, पुलिया, पेयजल लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गई। डीएम का कहना है कि घनसाली एसडीएम को मौके पर भेजा गया है। बंद सड़कों को खोला जा रहा हे।

बागेश्वर में उफान पर नदियां

ये तस्वीरें हैं बगागेश्वर की भारी बारिश के चलते बागेश्वर में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा बारिश कपकोट में दर्ज की गई। सरयू नदी में एक व्यक्ति का रेस्क्यू एक घंटे तक चलता रहा। जिसके बाद एसडीआरएफ व जल पुलिस द्वारा सरयू पुल के समीप व्यक्ति को बरामद कर लिया गया। वहीं कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है।  लगभग 30 गावों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है।

लगातार हो रही बारिश प्रदेश में कई जगहों पर काल बन कर आई है। बादल फटने की अलग अलग घटनाओं में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है तो वहीं प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं जिन्हें खोलने में प्रशासन लगातार जुटा है।

(संवाद 365/ कुलदीप राणा, बलवंत सिंह, हिमांशु गढ़िया )

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में एनडीआरएफ ने की माॅक ड्रिल, आपदा राहत काम में तेजी लाने का उद्देश्य

 

52966

You may also like