पिथौरागढ़ जिले में सुबह से बारिश का कहर ,नहर में जगह-जगह भरा मलवा

June 15, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह से ही बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया है । जिससे बारिश नहीं अब अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है । आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के दूरस्थ गांव नेपाल सीमा से सटे भौरा,सोंरियां और हल्दु में बरसात ने अपना कहर एक बार फिर बरपाया है । जिससे सिंचाई वाली नहर में मलवा पत्थर भर जाने से सिंचाई वाली नहर की सकल ही बदल गई है, आपको बता दें कि गांव में इस वक्त रोपाई का सीजन चला हुआ है, हालात यही रहे तो ऐसे में रोपाई होना मुमकिन नहीं है, ग्राम प्रधान केसर सिंह सामंत ने बताया कि 2 दिन पूर्व हुई बारिश से भी काफी नुकसान नहर को हुआ था । आज फिर बारिश होने से पूरी नहर में जगह-जगह मलवा भर गया है । जिसको लेकर के गांव में खेत खलियान ओ को सिंचाई करने में अब दिक्कत परेशानी का सामना ग्रामीणों करना पड़ रहा है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेसीएम रावत ने की मंत्री हरदीप पुरी से भेंट,उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को मजबूत किए जाने पर की चर्चा

62662

You may also like